Thursday 29 October 2015

इन्तज़ार खत्म ! प्रधानी चुनाव की अधिसूचना जारी !

babhanpura.blogspot.in
सूत्रों ने बताया है की चार चरणो में चुनाव होगे ! प्रमुख सचिव पंचायती राज चंचल कुमार तिवारी ने ७ नवम्बर से १२ दिसंबर तक ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य के चुनाव की अधिसूचना गुरवार को जारी कर दी है !राज्य निर्वाचन अधिकारी ७ नवम्बर को जारी करेंगे अधिसूचना !
babhanpura.blogspot.in
जिला निर्वाचन अधिकारी नौ नवम्बर को अधिसूचना जारी करगे और १६ नवम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी !
चनाव कार्यक्रम !
 प्रथम चरण नामांकन १६-१७ नवम्बर   ! नाम वापसी १८-१९ , २० नवम्बर चुनाव चिन्ह आवंटन !
दूसरा  चरण नामांकन १९-20 नवम्बर  ! नाम वापसी 21-22 , २३ नवम्बर चुनाव चिन्ह आवंटन !
तीसरा   चरण नामांकन 21-23 नवम्बर  ! नाम वापसी 24-26 , २७ नवम्बर चुनाव चिन्ह आवंटन !
चौथा चरण  नामांकन 27-28 नवम्बर ! नाम वापसी 29-30 , 1 दिसंबर  चुनाव चिन्ह आवंटन !
परिणाम १२ दिसंबर !

प्रधानी चुनाव की अधिसूचना जारी !

प्रधानी चुनाव की अधिसूचना जारी !
सूत्रों ने बताया है की चार चरणो में चुनाव होगे ! प्रमुख सचिव पंचायती राज चंचल कुमार तिवारी ने ७ नवम्बर से १२ दिसंबर तक ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य के चुनाव की अधिसूचना गुरवार को जारी कर दी है !

Thursday 3 September 2015

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015 प्रवेश पत्र !

     यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी हो गए है ! यदि आपने फॉर्म भरा है तो जल्दी से डाउनलोड करे !
                   The Board of Revenue, Uttar Pradesh on Wednesday has issued online admit card for Lekhpal Recruitment Exam-2015.
           Issuing a notification the Board said that "The schedule for admit Card on the basis of test district selection" has been issued.          

The admit card will remain visible for downloading till 01/09/2015. The Board in June had issued job notification to fill a total of 13,600 posts. - Click this link 
                                                                     यहाँ से करें डाउनलोड 

Friday 28 August 2015

ग्रेस मार्कस से पास होने वाला हार्दिक मांग रहा आरक्षण !

        
नई दिल्ली ! एक २२ साल का युवा हार्दिक पटेल गुजरात पाटीदार समाज के नेता बन चुके है , और पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से राज्य के आनंदीबेन सरकार और केंद्र के मोदी सरकार के लिए आफत बन गए है !
हार्दिक पटेल आरक्षण के मारे !
  ग्रेस मार्कस  से पास होने वाला हार्दिक मांग रहा आरक्षण !


सत्य होता जुमला !
पिछले कई दिनों से मुझे एक ही सवाल कचोट रहा था की आखिर एक युवा आरक्षण को लेकर इतना उग्र क्यों हो गया ! बहुत पता करने पर पता चला की वर्ष २०११ में B.Com की डिग्री ४९.६ % के साथ प्राप्त  किया है , वह भी आठ नंबर विदग्रेस के साथ !पिछले दिनों उन्होंने अपने भाषणों  में कहा था की बहुत से होनहार पटेल वर्ग के छात्रों को काम मार्क्स के कारन आगे की पढाई में दाखिला नहीं मिल पता है !
  शायद उन्हें अपने ऊपर बीते समय याद आ गए थे , तो उन्होंने एक कहावत को चरितार्थ करने की सोच   लिया!  जो किसी ने खूब कही थी , 50 % से काम नंबर वाले लोग नेता बन जाते है और सभी को कंट्रोल करते है !

हार्दिक ने इसी को अपना लिया और आगे बढ़ कर पढ़े लिखे पाटीदार समाज का नेता बन गया !
क्या पढ़े लिखे समाज का नेतृत्व करेगा ४४% वाला हार्दिक ! मै गुजरात के पढ़े लिखे पाटीदार समाज से जानना चाहता हूँ कि क्या कोई और नहीं मिला नेतृत्व के लिए !


Monday 24 August 2015

जनता की आवाज़ : स्वास्थय से खिलवाड़ ! पढ़ेंगे सॉस बनाने का तरीका तो ...

जनता की आवाज़ : स्वास्थय से खिलवाड़ ! पढ़ेंगे सॉस बनाने का तरीका तो ...:        अगर आप और आपके बच्चे ठेले, खोमचे-दुकानों से भर-भर पेट फास्ट फूड आदि खाते हों तो जरा सावधान हो जाइए।  #और नीचे चित्र में देखिये कैसे ...

स्वास्थय से खिलवाड़ ! पढ़ेंगे सॉस बनाने का तरीका तो खाना छोड़ देंगे !

       अगर आप और आपके बच्चे ठेले, खोमचे-दुकानों से भर-भर पेट फास्ट फूड आदि खाते हों तो जरा सावधान हो जाइए।  #और नीचे चित्र में देखिये कैसे बन रहे है टोमेटो सॉस ,  बड़ी मात्रा में सड़े कद्दू, आलू और केमिकल से टोमैटो सॉस बनाया जा रहा है। इसमें टमाटर का नामो-निशान नहीं है । कानपुर में बर्रा पुलिस ने रविवार को जरौली गांव में मिलावटी खाद्य पदार्थों की दो फैक्ट्रियां पकड़ कर यह खुलासा किया है।। 
ऐसे बन रहा है टोमैटो सॉस

इंस्पेक्टर संतोष सिंह के मुताबिक आमरस फैक्ट्री का संचालक मौके से पकड़ा गया है, जबकि टोमैटो फैक्ट्री संचालक अतुल पाठक को बाद में दबोच लिया गया। खाद्य विभाग की टीम ने भी सैंपल भरे हैं।
             एक सूचना पर शाम को बर्रा इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ जरौली गांव स्थित सुरेंद्र के मकान पर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में आमरस की पैकिंग व कोकोनट पेडे़ के पैकेट बरामद किए। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक जरौली निवासी गोपाल सिंह को मौके से ही पकड़ लिया। 
      
         जीएसवीएम मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग की पूर्व हेड डॉ. आरती लाल चंदानी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि सस्ता कैचअप-सॉस तैयार करने के लिए सड़ी सब्जियों को और ज्यादा सड़ाया जाता है। गाढ़ेपन के लिए उसमें सड़ा कद्दू, खराब लौकी, हानिकारक रंग, खट्टेपन के लिए केमिकल आदि डालते हैं। इसे खाने से डायरिया, उल्टियां, फूड प्वाइजनिंग, गेस्ट्रोइंट्राइटिस हो सकता है। स्किन एलर्जी, आंखों की एलर्जी, दमा से लेकर लिवर, किडनी फेल हो सकती है। ऐसे खाद्य पदार्थों में मिलाए जाने वाले केमिकल बहुत घातक होते हैं।
        फैक्ट्री में दो पैकिंग मशीनों के अलावा भारी मात्रा में कच्चा व तैयार माल बरामद किया गया है। गंदे फर्श पर मिलावटी आमरस सुखाने के लिए फैलाया गया था। चारों ओर इतनी गंदगी थी कि सांस लेना दूभर था। पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को भी बुला लिया। 

                                                                                           और कल पढ़िये बिना आम के आम रस 


Friday 14 August 2015

जनता की आवाज़ : उत्साह या दुस्साहस !

जनता की आवाज़ : उत्साह या दुस्साहस !:       जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को यहां रेलवे स्टेशन से लेकर टाउन हॉल तक  बस्‍ती में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के...

उत्साह या दुस्साहस !

    जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को यहां रेलवे स्टेशन से लेकर टाउन हॉल तक बस्‍ती में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के समर्थन में नि‍काले गए एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है।आरोप है कि‍ जुलूस जब अस्पताल चौराहे के पास पहुंचा, तो कुछ कार्यकर्ता पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। 

                       बस्ती में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले (AIMIM) के समर्थक।



           इस मामले में गुरुवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र और पूर्व अध्यक्ष यशकांत सिंह की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।दयाशंकर ने कहा कि यदि‍ प्रशासन इस मामले की जांच गंभीरता से नहीं कराता और दोषियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होता, तो पार्टी अपने स्तर से निपटेगी। 

   वहीं, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शोएब अहमद आजमी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। यदि‍ इस तरह की बात सामने आती है, तो ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।